
बिहार में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। संक्रमण की रफ्तार अब कितनी तेज है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज बिहार से कोरोना के 6 हजार 133 मरीज मिले हैं जो अपने आपमें एक रिकार्ड है। बिहार में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में कोरोना के पेशंेट सामने आए हैं। जबकि पटना से आज कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। गुरुवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे भीतर 6133 नए मरीज सामने आये हैं.

इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 78 हो गई है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधान बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 236 लोगों की कोरोना जांच हुई है. सूबे में अबतक कुल 2 लाख 70 हजार 550 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.79 प्रतिशत हो गया है.