
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, स्थिति पिछले साल से भी कहीं ज्यादा खराब हालत में पहुंच गई है। महामारी के प्रसार की रफ्तार को देखते हुए कई राज्य सरकारें सख्त फैसले लेने पर मजबूर हो गई हैं। इसी क्रम में अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू (कोरोना कर्फ्यू) लागू करने का ऐलान किया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक राजस्थान में 12 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू का नया नियम 16 अप्रैल यानी शुक्रवार से लागू होगा।