
सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर देबज्योति ने अधीक्षक डॉक्टर असीम कुमार दास और मेट्रोन श्रीमती दीप्रभा कुमारी से आधिकारिक मीटिंग कर कोरोना से लड़ने के लिए किये गए प्रयास का जायजा लिया । अभी तत्काल प्रभाव से कोरोना के लिए 110 सीट ( मेडिसीन विभाग ) बढ़ा दिया गया है । सांसद प्रतिनिधि घूम घूम कर सारे हॉस्पिटल के व्यवस्था को देखा । बहुत सारे दिक्कते सामने आयी जिनमें से तीन प्रमुख है –
पहला : जो oxygen cyllinder सप्लाई हो रहें हैं उसमें oxygen कम आ रहें हैं ;
दूसरा : अभी भी डॉक्टर्स का जो साथ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है और
तीसरा : जो ppt kit सप्लाई हुआ है वो up to the mark नहीं है ।
आजके विजिट मे उनके साथ गणेश भगत और अमित कुमार जी भी थे ।
विदित हो कि सांसद अजय कुमार मंडल जी पिछ्ले कई महीने से लगे हुए हैं मायागंज कि व्यवस्था को सुधारने मे । उन्होंने मुख्यमंत्री और संयुक्त सचिव को कई पत्र लिख चुके हैं । जब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती सांसद जी का कहना हुआ कि मैं लगा रहूँगा ।
