
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज पुनः हमलोगों ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की है और कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग भी की थी। उसके पहले वीडियो काॅन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ भी चर्चा की गयी थी। देश के कई राज्यों के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

इसे ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अभी प्रतिदिन एक लाख जाचं की स्थिति में हमलोग पहुचं रहे हैं। ऐसी स्थिति से बाहर रहने वाले लोगों को वापस बिहार आने की इच्छा स्वभाविक है, जिसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी हो रही है ताकि संक्रमण के प्रभाव को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति हम सभी लोगों को सजग रहना है। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को भी सभी ठहराव वाले जगहों के रेलवे स्टेशनों पर हीं जांच किया जा रहा है। जांच में पाॅजिटिव पाये जाने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखने की पूरी व्यवस्था की गयी है। आज महाराष्ट्र से आये एक ट्रेन से 17 लोग पाॅजिटिव पाये गये।