
लोकजनशक्ति पार्टी ने आज अपने 36 जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगा दी है। लंबे वक्त से यह सस्पेंस चला आ रहा था कि लोजपा अपने जिलाध्यक्षों के नाम का एलान कब करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज आखिरकर 36 नामों पर मुहर लगा दी है।जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट में पुराने जिला अध्यक्षों के साथ-साथ कई जिलों में नए अध्यक्ष भी बनाए गए हैं.

राकेश कुमार सिंह को पटना पूर्वी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि चंदन यादव पटना पश्चिमी के जिला अध्यक्ष होंगे. देवेंद्र झा दरभंगा, विश्वनाथ पासवान समस्तीपुर, प्रेम पासवान बेगूसराय और अशोक राम सुपौल के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं.जिला अध्यक्षों की लिस्ट में 3 मुस्लिम समाज से आने वाले नेता शामिल हैं. जबकि 36 में से केवल एक महिला जिला अध्यक्ष बनाई गई है. संगीता देवी को कटिहार का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई की कमान जीवन सिंह को दी गई है.