
बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर गांव में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस नरसंहार को लेकर बिहार की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेनीपट्टी हादसे पर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस हत्याकांड में बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा और पुलिस अधिकारियों के बीच हुए बातचीत के कॉल रिकार्ड में सारे राज छिपे हैं, अगर उसकी जांच की जाए तो इस पूरे हत्याकांड के साजिशों का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने पूर्व मंत्री को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वह खुद को बेगूनाह कह रहे हैं तो अपनी कॉल रिकार्ड की जांच कराएं। सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।