नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल, भूतनाथ रोड अंडरपास में प्रवेश की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 31 मार्च तक मिल रही कोविड छूट को भी 15 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है। 11 अप्रैल तक बन्दी के सरकारी आदेश के बाद कक्षाएं अब 13 अप्रैल से संचालित होंगी, यद्यपि प्रवेश-प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।
ज्ञातव्य है कि नॉलेजग्राम में नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए प्रवेश जारी है। यह विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम का पटना में एक श्रेष्ठ विद्यालय है, जिसमें अधुनातन सुविधाएं विद्यमान हैं। फ़िनलैंड, नीदरलैंड्स, स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त बच्चों के विकास हेतु उत्कृष्ट तकनीक के कारण विद्यालय अन्य विद्यालयों से अलग दिखता है। बच्चों में विद्यमान गुह्य प्रतिभा को आधुनिक तकनीकी एवं विविध परीक्षणों के माध्यम से पहचानते हुए, उसे तराशकर उन्नति के शिखर तक ले जाने की विशेषता सहित यह एक नई विचारधारा का विद्यालय है और यह प्रत्येक बच्चे की सफलता की गारंटी देता है।
प्रख्यात शिक्षाविद डॉ सी बी सिंह एवं राधिका के. के नेतृत्व में नॉलेजग्राम बालकेन्द्रित शिक्षा की अलख जगाता हुआ दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। विद्यालय में स्विमिंग पूल, ऑग्मेंटेड रिअलिटी लैब, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा कम्प्यूटर लैब के साथ-साथ म्यूजिक, डांस, आर्ट, स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वातानुकूलित क्लासरूम्स तथा ट्रांसपोर्ट एवं अन्य अनेक विश्वस्तरीय सुविधाएं विद्यमान हैं। इसके बावज़ूद भी विद्यालय का शुल्क बहुत ही कम है, क्योकि विद्यालय मात्र सेवा के लिए संचालित है और धनार्जन कतई इसका उद्देश्य नहीं है।
प्रवेश के लिए अभिभावक विद्यालय भवन में स्थित कार्यालय अथवा पटना वन मॉल स्थित कॉरपोरेट कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Contact Nos.:
9060742555, 9060742667
9031012521, 9031012522
राधिका के
प्राचार्या