
बिहार विधानसभा चुनाव में खराब स्ट्राइक रेट के बाद जेडीयू लगातार अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने और अपने जनाधार को बढ़ाने में जुटी हुई है। समीकरणों को साधने की कोशिश भी लगातार हो रही है और संगठन से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण टास्क दिये जा रहे हैं। जेडीयू अब अपने प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षित करने में जुटी है।JDU प्रखंड अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दौर आज से शुरू हो गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 और 4 अप्रैल को JDU मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया.

इसकी शुरूआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाले शिविर में सभी प्रखण्ड के अध्यक्षों को पार्टी की नीतिः और सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने का टिप्स दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने विरोधी दल के नेताओ द्वारा नीतीश सरकार पर हमला बोलने को लेकर जमकर भड़ास निकाली. आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर ही कहा कि इनलोगें को विकास से कोई वास्ता नही है. इनके शाशनकाल को बिहार की जनता ने नहीं भूला है.