
बिहार सरकार से जुड़ी हुई एक अहम खबर है। खबर बिहार के एक कर्मचारी की बर्खास्तगी से जुड़ी हुई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगायी है और इस फैसले को अधिकारियों का दुस्साहस करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जतायी है कि बिहार सरकार ने कोर्ट का समय बर्बाद किया है।

दरअसल बिहार सरकार एक कर्मचारी की बर्खास्तगी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. दिलचस्प बात ये है कि सरकार ने पटना हाईकोर्ट में इसी मामले में दायर याचिका में आपसी समझौता कर दिया था. बर्खास्त कर्मचारी औऱ सरकार के बीच आपसी समझौता होने के बाद पटना हाईकोर्ट ने इस मामले को निपटा दिया था. लेकिन बाद में बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी.