मुंगेरः नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह- समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के ग्राम शांतिनगर में संगठन को मजबूत बनाने हेतु एक बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद कुमार सिंह को मानिकपुर पंचायत का ”पंचायत अध्यक्ष” चुना गया।बैठक की अध्यक्षता तारापुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज आलम के द्वारा की गई तथा संचालन प्रवक्ता मनोज कुमार रघु के द्वारा किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई तथा उपस्थित मौजूद ग्रामीणों को राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा चलाये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी गयी।मौके पर दिनेश कुमार, संजीव मिश्र, प्रवीण झा, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव, गोपू, बंधु, एवं नवयुवक सेवासंघ के निरंजन झा, अमरनाथ चौधरी, राजन कुमार, ज्ञानशंकर झा, मुकेश मिश्रा, अमन मिश्रा, पप्पू मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।