
कोरोना संकट एक बार फिर पूरे देश में गहरा होता जा रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। ऐसे कोरोना का यह दूसरा अटैक पहले के मामले थोड़ा अलग इसलिए है कि इस बार कोरोना की वैक्सिन उपलब्ध है। कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सभी 45 वर्ष के ऊपर के दुकानदारों के लिए कोरोना वैक्सिन अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

अगर किसी दुकानदार के पास भीड़ अधिक है और उसने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दुकानदार से जुर्माना वसूला जायेगा. बीडीओ डॉ अभय कुमार ने अपने कार्यालय में बतायी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश है. इसका उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.