बिहार डेस्कः खबर सहरसा है जहां एक घूसखोर मनरेगा पीओ निगरानी के हत्थे चढ़ गया। खबर से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मनरेगा योजना में राशि भुगतान को लेकर पीओ राजीव रंजन ने रिश्वत की मांग की थी, निगरानी को जब इसकी सूचना दी गयी तो जरूरी जांच के बाद कार्रवाई करते हुए पीओ को धर दबोचा। उसके पास से रिश्वत के 2 लाख 57 हजार रूपये भी निगरानी टीम को बरामद हुए है। गिरफ्तार पीओ को निगरानी टीम पटना लाकर उससे पूछताछ करेगी।