
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2 दिन पहले जो हाई वोल्टेज ड्रामा विधानसभा में देखने को मिला उसकी तपिश अब भी बिहार की सियासत में है. इस पूरे मामले को लेकर आरजेडी पूरी तरह से आक्रामक है और आरजेडी के नेतृत्व में आज महागठबंधन का बिहार बंद है. इस बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल सभी दलों का समर्थन है. दूसरी तरफ किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है.पहली बार 40 किसान संगठनों ने 12 घंटे का बंद बुलाया है और बिहार में यह बंद इसलिए भी असरदार होने की उम्मीद है क्योंकि यहां आरजेडी और उसके सहयोगी दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बंद बुलाते हुए ऐलान किया था कि विधानसभा में विपक्षी विधायकों की पिटाई के खिलाफ महागठबंधन सड़क पर उतरे का और बंद को असरदार बनाएगा। तेजस्वी यादव ने सरकार के ऊपर हिटलर शाही का आरोप लगाते हुए विधायकों की पिटाई करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।