बिहार में और गंभीर हुआ संक्रमण का संकट, पिछले 5 दिन में मिले 700 से ज्यादा कोरोना मरीज

देश के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. बिहार पर भी अब संक्रमण के भीषण संकट का साया है. स्थिति कितनी गंभीर होती जा रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 दिनों में 755 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.कोरोना के मामले पाए जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने और जिलों में कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर को तैयार रखने को कहा गया है. सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह पर लगी रोक को सख्ती से पालन कराने और मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है.
गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार के 33 जिलों में कुल 258 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ बिहार के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य में मात्र शेखपुरा ही ऐसा जिला है, जहां फिलहाल एक भी मरीज नहीं है.