बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह को लेकर यह कयास लंबे वक्त से लगता आ रहा है कि वे जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं। शुरूआत तब हुई जब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। आज जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी के लिए उन्होंने विधानसभा में वोटिंग की है और कयासों का बाजार फिर से गर्म है।Patna. : जदयू के विधायक महेश्वर हजारी आज विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई वोटिंग में पक्ष में 124 मत मिले।
इसतरह से वे बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बन गए। उपाध्यक्ष बनने पर CM नीतीश और डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने बधाई दी। सबसे खास बात तो यह कि चिराग पासवान के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने उपाध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में जदयू विधायक के पक्ष में मतदान किया। लोजपा विधायक ने चिराग पासवान की हैसियत बताते हुए NDA के पक्ष में मतदान किया और NDA का गुणगान किया।