बिहार डेस्कः 2019 लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा है। इस बीच दिब्यांग वोटरों को बूथों तक लाने के लिए चुनाव आयोग ने एक बेहतर पहल का एलान किया है। दिव्यांग वोटरों को बूथों तक लाने और ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग विशेष इंतजाम करेगा साथ हीं दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग की सुविधा भी मिलेगी।बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक चलने वाले मतदाता सूची रिवीजन प्रोग्राम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की बूथ और श्रेणी वार पहचान की जायेगी. बीएलओ चार श्रेणियों दृश्य दुर्बलता, वाक् व श्रवण दिव्यांगता, बौद्धिक बाधित और गति विषयक दिव्यांगता में इनकी पहचान करेंगे. पांचवीं श्रेणी में विविध दिव्यांगता युक्त मतदाता रखे जायेंगे. श्रीनिवास ने कहा कि बुधवार (पांच सितंबर) को होने वाली बैठक के दूसरे सत्र में राजनीतिक दलों व चुनिंदा स्वयंसेवी संगठनों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. दिव्यांग वोटरों को बूथों तक लाने के लिए चुनाव आयोग की पहल, लाने और पहुंचाने के लिए होगा विशेष इंतजाम