
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय को लेकर ताबड़तोड़ खुलासे कर रहे हैं। उनके स्कूल परिसर से शराब बरामदगी मामले में तेजस्वी लगातार सरकार को घेर रहे हैं। ऐसे में अब मंत्री के भाई की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है।मुजफ्फरपुर पुलिस ने मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है।

मुजफ्फरपुर के एसपी जयंत कांत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि हंस लाल राय समेत दस आरोपी को की गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस की तरफ से विशेष उत्पाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इस मामले को लेकर लगातार नीतीश सरकार की फजीहत तो हो रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मंत्री के भाई को बचाने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया है।