
देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश के कुछ राज्यों में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बिहार और दूसरे राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। बिहार में बाहर से आने वाले कई लोग संक्रमित पाये गये हैं।बुधवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री समेत कई राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग की. पीएम के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से बिहार आने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विभिन्न राज्यों में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. बिहार सरकार कोरोना को लेकर सतर्क हैं.

होली के अवसर पर लोग विशेष तौर पर अपने घर जाते हैं. इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना फैलने की रफ्तार तेज नहीं है लेकिन इसके प्रति सरकार पूरी तरह से सजग है. सीएम नीतीश ने कहा कि प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई है. जिन राज्यों में पहले की तुलना में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, वहां के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में अपनी बातें रखीं. हमलोग सचेत हैं. बिहार में वैसी स्थिति अभी नहीं है। प्रतिदिन इसको लेकर हमलोग सजग हैं.