
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किया गया है। महाराष्ट्र से आने वालों पर सख्ती बरती जाएगी और एक सप्ताह के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी जारी रहेगी।

कोरोना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की और जिसमें फैसला लिया गया कि भोपाल और इंदौर में कल रात से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद होंगे। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतुल और खरगोन में रात दस बजे तक ही बाजार खुले रहेंगे।