
बिहार की सियासत के लिए आज बड़ा दिन रहा। लंबे सस्पेंस को खत्म करते हुए आज आखिरकार उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी रालोसपा को विलय जेडीयू में कर लिया। नीतीश और उपेन्द्र कुशवाहा के साथ आते हीं पहला हमला चिराग पासवान की तरफ से सामने आया है।रविवार को जेडीयू में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के विलय पर लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि रालोसपा के शामिल हो जाने के बाद अब अगर नीतीश कुमार ताकतवर हो गए हों तो उन्हें चुनाव में चलना चाहिए.

चिराग ने कहा कि बिहार के विकास के लिए ढोंग कर रहे लोग अब बेनक़ाब हो रहे है.चिराग ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेजगारी इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन वे समझ लें कि रेजगारी से जंग नहीं जीती जा सकती. सत्ता के लोभ से लाचार होकर लिए गए फ़ैसले के लिए बिहार की जनता आने वाले चुनाव में हिसाब करेगी. क्योंकि नीतीश कुमार फूंके हुए कारतूस के साथ से जंग लड़ना चाहते हैं.