
पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी रण में उतरने की पुरजोर तैयारी में जुटी बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू को आज बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के लिए पश्चिम बंगाल से बुरी खबर आयी है। उसके तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गये हैं।. जनता दल यूनाइटेड को बंगाल चुनाव में शुरुआती दौर में ही बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. पहले चरण में जदयू के चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें से तीन कैंडिडेट्स का नॉमिनेशन कैंसल हो गया है. बताया जा रहा है कि बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा क्षेत्र में पार्टी ने चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

गौरतलब हो कि बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर चुनाव होने वाला है, जिसमें बंगाल के पुरुलिया, पश्चिमी मिदनापुर , बांकुरा पार्टर, पूर्वी मिदनापुर और झारग्राम का इलाका शामिल है. जेडीयू ने मिदनापुर और बांकुरा इलाकों अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था. आपको बता दें कि इस बात की चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक जेडीयू में शामिल होने वाला है.