
बिहार में शराबबंदी पर सियासत जारी है। शराबबंदी को लेकर बिहार की राजनीति में कितना उफान है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सीएम नीतीश कुमार को शराब माफिया तक कह दिया।तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर से शराब की बरामदगी को लेकर कहा कि मंत्री रामसूरत रॉय के एक प्लॉट से शराब बरामद हुई है. इसलिए नीतीश जी को इनसे इस्तीफा लेना चाहिए और तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार को दिखाई नहीं देता है. जब हमलोग नीतीश जी को बोलते हैं तो वो ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है.इसके बाद तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेवा लाल चौधरी को आरोप के बाद पद से हटाया गया, लेकिन उनकी जगह अशोक चौधरी को मंत्री बनाया गया, पर यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अशोक चौधरी पर भी आरोप लगे हैं. वहीं मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार के एक ऐसे भी मंत्री हैं जो अपनी जगह भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज देते हैं औऱ उन्हें विआईपी ट्रिटमेंट मिलता है.