बिहार डेस्कः 2019 से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। खासकर जेडीयू-राजद के बीच की लड़ाई और आक्रामक हो गयी है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार आज राजद पर हमलावर थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2019 में अलग-अलग दलों का अलग अलग एजेंडा होगा। केन्द्र का काम और नीतीश कुमार की नीतियां उनके 12 वर्षों का सुशासन एनडीए का एजेंडा होगा जबकि वंशवाद का विकृत स्वरूप राजद और महागठबंधन का एजेंडा होगा। जनता किस एजेंडे को पसंद करती है यह चुनाव परिणाम तय करेगा।
जदयू प्रवक्ता के हमले का तेजस्वी ने दिया जवाब
उधर आज तेजस्वी यादव ने जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के वार पर पलटवार किया। कल जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव को कोर्ट कचहरी से फुर्सत नहीं मिल रही है। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने आज कहा कि मुझे कोर्ट कचहरी से फुर्सत मिली तो राजद जेएनयू और डीयू छात्र संघ का चुनाव लड़ेगा।हम रोहित नेमुला को सामाजिक न्याय की लड़ाई का चेहरा बना कर संघर्ष करेंगे। राजद अपने हर कार्यक्रम में रोहित वेमुला को याद करता है।तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो नागपुर में तिरंगा नहीं फहराता वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहा है। संविधान खतरे में है। अगर हम लोगों से छोड़ी भी चूक हुई तो देश एक बार फिर गलत हाथों में चला जाएगा।तेजस्वी ने रलवे टेंडर घोटला में अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी अपनी बात रखी