
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगरा के एतमाउद्दौला में बिहार के लोगों की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर गहरा शोक जताते हुए उनके आश्रितों को तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से एक एक- एक लाख की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की भी निशुल्क व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर तत्काल सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।