
पटना क्रिकेट का मायनाज सितारा और सचिवालय स्पोर्ट्स का बेहतरीन खिलाड़ी एहसान अहमद का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । मंगलवार की सुबह छाती में दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । वे ४२ वर्ष के थे । एहसान अहमद ने हे मन ट्रॉफी क्रिकेट में कई वर्षों तक पटना जिला के लिए बेहतरीन योगदान दिया।

उनके असामयिक निधन से खेल जगत सदमे में है । पूर्व क्रिकेट प्रशिक्षक अधिकारी एमएम प्रसाद , क्रिकेट प्रशासक, अजय नारायण शर्मा और सिराज उल हक ने युवा क्रिकेटर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील सिंह, राजेश सिन्हा , हरप्रीत सिंह टीटू ,पूर्व वीजी ट्रॉफी खिलाड़ी अली राशिद ने युवा खिलाड़ी के निधन को अपूरणीय छ ती बताया है। पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट एकेडमी में आज दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है गई।