
आमतौर पर बाइक या स्कूटी पर लोग बेरोक-टोक ट्रिपल सवारी चलते हैं लेकिन बिहार की राजधानी पटना में अब ऐसा करना बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वालों को न सिर्फ थाने जाना पड़ेगा बल्कि उनकी बाइक भी जब्त हो सकती है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि अगर बाइक और स्कूटी पर ट्रिपल लोडिंग में कोई पकड़ा गया तो सीधे उसे थाने में ले जाएं और जांच करें.

जांच में यदि कोई संदिग्ध और अपराधी प्रकृति का मिले तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही उसके बाइक को जब्त करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस संबंध में उन्होंने बैठक कर सभी थानों को यह निर्देश दिया है।