
आज पटना स्थित आर एस एस कार्यालय (विजय निकेतन,राजेंद्र नगर) में गंगा समग्र की प्रांतीय टोली की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार-झारखंड क्षेत्र के कार्यवाह व गंगा समग्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मान्यवर डॉ. मोहन सिंह जी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संयोजक शंभू नाथ पांडेय ने की।

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व प्रयागराज संगम तट पर गंगा समग्र के कार्यकर्ता संगम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत जी का आशीर्वचन गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं को मिला था। यह बैठक गंगा के तटवर्ती सात जिलों के नगरों, खंडो और घाटों की समिति के साथ सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में प्रवास करने का निर्देश डॉ सिंह ने दिया।
डॉ मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के अलावा अन्य जो भी संगठन गंगा की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता पर जो काम कर रहे हैं, उनके सहयोगी बनकर काम करने की आवश्यकता है। प्रत्येक कार्यकर्ता को विभिन्न आयामों जैसे घाट स्वच्छता,वृक्षारोपण,जैविक खेती,गंगा आरती,तालाब,चिकित्सा आदि का काम अपने क्षेत्र में लेकर के शुरू करने का प्रयास करना चाहिए। जनता को साथ लेकर जनजागरण करना चाहिए। जनता को जागरूक और सजग बनाना चाहिए। माँ गंगा हिन्दू समाज की आस्था और संस्कृति की परिचायक है।
शम्भूनाथ पांडेय ने बताया आगामी दिनों में गंगा समग्र के सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर गंगा और उसकी महता को बता कर सजग रहने का संकल्प दिलाने का काम करेंगे। सभी जिलों में समिति का गठन हो गया है। गंगा समग्र सबसे निचली इकाई ग्राम और घाटों को केंद्रित कर काम करेगी। बैठक में मुख्य रूप से बजरंगी तिवारी, शालिनी वैश्यनकार, श्वेता सिंह, प्रवीण सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।