
Rupesh Kumar Singh
बिहार के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। एक आरोपी गिरफ्तार जरूर हुआ है जबकि दूसरे आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में रूपेश का परिवार सीबीआई जांच चाहता है।रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में सरेशाम हो गई.

पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की. लेकिन सीएम से मिलने के बावजूद भी अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पटना पुलिस इस हत्याकांड में शामिलदूसरे अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल रही है.