
बिहार सरकार के मतस्य एंव पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी द्वारा एक कार्यक्रम का उद्घाटन किये जाने एवं अधिकारियों द्वारा उनके भाई को मंत्री की तरह प्रोटोकाॅल दिये जाने को लेकर बिहार की सियासत गर्म है।तेजस्वी ने इस मामले को एक बार फिर से तूल दे दिया है. तेजस्वी ने मुकेश सहनी की गलती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है और उनके इस्तीफे की मांग कर दी है.

तेजस्वी ने मुकेश सहनी के भाई का सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए का फोटो वायरल करते हुए लिखा कि “नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफ़ा दें. मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता,उनकी सरकार में क्या हो रहा है? एक मंत्री की जगह उनका हमशक्ल भाई अब तक अनेक जिलों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर चुका है. CM को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.”