
बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी की गलती ने आज सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब किरकिरी करवाई। बिहार सरकार में मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी के भाई ने हाजीपुर में एक कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश सैनी की जगह कर दिया कमाल की बात यह रही कि उनको भी वही प्रोटोकॉल मिला जो एक कैबिनेट मंत्री को मिलता है मामले ने तूल पकड़ा तो मुकेश सहनी को सफाई देनी पड़ी।

इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा और तंज कसते हुए कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार व्यस्त होंगे तो क्या अपने बेटे को विधानसभा भेज देंगे।तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी को ज्ञान नहीं है. जो विधायिका नहीं जानता, वो सरकार की पॉलिसी क्या जानेगा? इसे बिहार के लोगों को घाटा है. मुख्यमंत्री को भी अपने मंत्रियों को देखना चाहिए. जिस तरीके से सरकार चल रही है. उससे सबसे ज्यादा नुकसान बिहार के लोगों की हो रही है. तेजस्वी ने आगे कहा कि मुकेश सहनी भाई को भेजे जरूर लेकिन उसे ये बता कर भी नहीं भेजे कि किस योजना के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेने जा रहे हैं.