
दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनावों के बुधवार को घोषित परिणामों में चार वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग दिल्ली के तीन नगर निगमों में पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं। उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया,

‘‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया। सबको बधाई। एमसीडी में 15 साल के भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है। लोग अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी का शासन लाने के लिए बेताब हैं।’’ केजरीवल ने कहा कि एमसीडी में भाजपा के 15 साल के काम से लोग इतने परेशान थे कि उन्होंने उन्हें 0 (सीटें) दे दीं। एमसीडी ने केवल दिल्ली में कचरा फैलाया है, इतना भ्रष्ट है कि लोग इसे “सबसे भ्रष्ट विभाग” कहते हैं। AAP को वोट देकर, लोग अब MCD में भी अच्छा काम कराना चाहते हैं।