
लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़ी हुई बड़ी खबर है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महज एक सीट पर सिमटने वाले लोजपा की निगाहें अब पश्चिम बंगाल, असम और केरल के चुनाव पर है। पार्टी ने इन राज्यों में अपने चुनाव प्रभारियों के नाम का एलान भी कर दिया है।लोक जनशक्ति पार्टी ने पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों का एलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल, असम और केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की घोषणा पार्टी के प्रधान महासचिव ने की है.

लोक जनशक्ति पार्टी ने एलजेपी सांसद चैधरी महबूब अली कैसर को पश्चिम बंगाल, कुंवर आसिम खान को केरल और करम श्याम को असम का विधानसभा चुनाव प्रभारी मनोनीत किया है. लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी कि पार्टी बंगाल समेत इन तीन राज्यों में आगामी विधानसभा में अपना उम्मीदवार उतारेगी. पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में दोनों स्टेट की सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है.