मोतिहारी: डीएम रमण कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले को 2 अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर बैठक किया। रविवार को विभिन्न विभागो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित राधाकृष्ण भवन में हुई मैराथन बैठक के बाद संबंधित विभागो के अधिकारियों ने शपथ लिया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन के इस संकल्प को हर हाल में पूरा किया जायेगा। इसकी सफलता के लिए डीएम अब एक साथ कई विभागो को लगाया है। खुले में शौच के लिए जिला विकास अभिकरण के अलावें अब शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, जिला पंचायती राज विभाग, जिला कल्याण विभाग भी मानव शक्ति का इस्तेमाल करेंगे। डीएम ने अलग-अलग विभागो के अधिकारियों को कार्य योजना से अवगत कराते हुए प्रभावकारी ढंग से कार्य में लगने का निर्देश दिया। डीएम की इस नई रणनीति का परिणाम आने वाले दिनो में देखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि अब वार्ड नहीं बल्कि जो लोग निर्धारित मानक के तहत शौचालय का निर्माण कराते हुए उन्हे जांचोपरांत शौचालय के लिए निर्धारित राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। इस मामले में अगर कोई बीडीओ द्वारा उदासीनता की बात सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट – – दिव्यांशु रमण