कल लोक जनशक्ति पार्टी के कई नेता और पूर्व नेता जेडीयू में शामिल हुए। इस सेंधमारी से तिलमिलाई लोक जनशक्ति पार्टी ने अब सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और उन्हें आगाह किया है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोटाला कर रहे हैं और उनकी पार्टी को ले डूबेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने आज नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.
राजू तिवारी ने कहा है कि कल यानि गुरूवार को जेडीयू ने दावा किया है कि लोजपा के 208 नेताओं को पार्टी में शामिल करा लिया गया है. जेडीयू ने जिन 208 लोगों की सूची जारी की है, लोजपा उनमें से 200 से ज्यादा लोगों को जानती तक नहीं है. बाकी बचे लोग भी ऐसे हैं जिन्हें काफी पहले ही लोजपा से निकाला जा चुका था.