मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित जदयू विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हुए। बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार विधानमंडल दल की बैठक पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हीं आयोजित की गयी है। इससे पहले कभी पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित नहीं हुई थी। कर्पूरी सभागार मीटिंग के लिहाज से काफी अच्छी जगह है। सबलोगों का विचार था कि इस बार यहीं बैठक आयोजित की जाए।
विधानसभा और विधान परिषद में जो कार्य होने हैं उन पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गयी। कई सदस्य पहली बार निर्वाचित हुए हैं उन्हें भी सभी बातों की जानकारी दी गयी। बैठक में सभी सदस्यों को कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को बतायें। यह भी तय किया गया है कि 24 फरवरी की शाम में नये सदस्यों की एक मीटिंग होगी जिसमें संवैधानिक व्यवस्थाओं एवं कार्यकलापों, नियमों आदि के संबंध में अनुभवी सदस्य उन्हें विशेष तौर पर जानकारी देंगे।
इस बैठक में नये सदस्यों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सदस्य भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर एंटी सोशल बातें भी चलायी जा रही हैं। सभी सदस्यों को कहा गया है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक बातों को लोगों तक पहुंचाये इससे समाज का माहौल बेहतर बनेगा और आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल पैदा होगा।