राज्य सरकार के अनुरोध पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 131 बी के विक्रमशीला सेतु के समानांतर 4 लेन सेतु निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सेतु के निर्माण हेतु प्राप्त निविदा में कुल 7 निविदाकारों को सफल घोषित किया गया है एवं दिनांक 19.02.2021 को वित्तीय बीड खोलने के उपरान्त न्यूनतम निविदाकार मेसर्स एल.एण्ड.टी. लि0 चेन्नई के पक्ष में निविदा निस्तार की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्य बिहार राज्य हेतु घोषित प्रधानमंत्री पैकेज 2015 का भाग है। इस परियोजना की कुल लागत 1116.72 करोड़ रूपये है। इस परियोजना के तहत विक्रमशीला सेतु के समानान्तर 50 मीटर डाउनस्ट्रीम में 4.367 कि.मी. लंबा पुल नदी के उपर भागलपुर में निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना हेतु कुल 21.3 हे. भूमि का अधिग्रहण राज्य सरकार के संसाधनों से किया गया है। इस पुल के निर्माण से उतर बिहार जाने वाली गाड़ियों को विक्रमशीला सेतु के उपर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी एवं भागलपुर शहर को विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा। यह कार्य चार वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा।