बिहार डेस्कः खबर ‘सनकी दारोगा’ से जुड़ी हुई है। हम किसी पुलिस अधिकारी की बात नहीं कर रहे बल्कि एक फिल्म की बात कर रहे हैं जिसमें अभिनेता रवि किशन ‘सनकी दारोगा’ की भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल रवि किशन अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार में हैं और आज नालंदा जा रहे थे। लेकिन उन्हें कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी। हांलाकि रवि किशन का कहना है कि पहले से इजाजत मिली हुई थी लेकिन अचानक रोक लगा दी गयी। इस सिलसिले में रवि किशन नालंदा के जिलाधिकारी से भी मिलने जा रहे हैं। अनुमति न दिये जाने के पीछे जिला प्रशासन ने जो तर्क दिया है वो यह है कि रवि किशन एक प्रसिद्ध सिने स्टार हैं जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे ऐसे स्थिति में कानून व्यवस्था में मुश्किलें आ सकती है। हांलाकि पुलिस ने पहले इस कार्यक्रम की सहमति दे दी थी। कार्यक्रम के आयोजकों की मांग पर 1 सितंबर को बिहारशरीफ के एसडीओ ने बिहार थाना से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंतव्य पूछा था। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति देने की अनुशंसा की थी। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने 3 सितंबर को एक सरकारी आदेश जारी कर अनुमति देने से इनकार कर दिया।