बिहार डेस्कः हाल के दिनों में बिहार का मुजफ्फरपुर कुछ घटनाओं की वजह से सुर्खियों में रहा है। बिहार के इस शहर के बारे में खूब चर्चा हुई है। लेकिन मुजफ्फरपुर इन दिनों एक और वजह से चर्चा में है। वो वजह यह है कि यहां आकर गाने वाले कई मशहूर गायकों की मुश्किलें बढ़ जाती है। पहले पवन सिंह ने जब यहां गया तो उनकी मुश्किल बढ़ गयी और अब कुमार शानू फंस गये हैं। आपकी ठीक से समझ में आ जाए इसलिए पूरा मामला हम समझा देते हैं। दरअसल मुजफ्फरपुर में कुमार शानू एक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंचे थे जिसे एक इवेंट कंपनी ने आयोजित किया था। मुजफ्फरपुर के निठनपुरा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक इस कार्यक्रम में रात दस बजे के बाद भी लाउडस्पीकर बजाया गया. क़ानूनन रात के दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नही बजाया जा सकता है. लेकिन आयोजकों और गायक कुमार शानू ने इसकी परवाह नही की. बड़ी बात तो ये थी कि कार्यक्रम के दौरान कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने लाउडस्पीकर बजाने से नही रोका. बाद में जब आलाधिकारियों को खबर हुई तो एफआईआर दर्ज की गयी. इससे पहले जिला स्कूल मैदान में ही पवन सिंह के कार्यक्रम को को लेकर भी एफआईआर दर्ज करायी गया थी. 20 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में पवन सिंह पर ऐसा ही आरोप लगा था. पवन सिंह ने भी देर रात तक गाना गाया था जिसकी कानूनन इजाजत नहीं थी.