सेंट्रल डेस्कः मध्य प्रदेश के दामोह की हटा सीट से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक सुर्खियों में है। वजह है उनके बेटे प्रिंस दीप खटीक ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक विधायक के बेटे ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजीराव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था। अगर वह काशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा लुहारी में। या तो मेरी मौत होगी या तेरी। बता दें कि सिंधिया कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक हैं। आगामी पांच सितंबर को परिवर्तन रैली के लिए वह हटा जाने वाले हैं। धमकी के बारे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। यह धमकी वायरल हो रही थी, हांलाकि अब इस धमकी वाले पोस्ट को हटा लिया गया है।