बिहार डेस्कः बिहार पुलिस की अगर मानें ते बिहार में सुशासन कायम है और अपराध में 22 प्रतिशत की कमी आयीहै। यह दावा पुलिस मुख्यालय ने किया है कि पिछले साल के अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त मंे आपराधिक वारदातों में 22 प्रतिशत तक की कमी आयी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीजीपी केएस द्विवेदी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने की चर्चा के बीच सोमवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी एसके सिंघल ने मीडिया के सामने आपराधिक वारदातों का आंकड़ा, अपराध नियंत्रण के लिए किये गये प्रयास और सफलता का ब्योरा पेश किया. एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने में भी पुलिस सफल रही है.स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की दर 6.27ः बढ़ी है. इस साल जनवरी से जुलाई तक 3630 लोगों को सजा दिलायी गयी. 61,280 गवाही करायी गयीं. एमएसएल के 2826 सैंपल जांचे गये.