बिहार डेस्क-बेगूसराय
सोमवार को बीहट नगर परिषद, बरौनी, तेघड़ा प्रखंड के संवाद एव समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सह जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि वाम एकता से देश की राजनीति की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर पर होगा है। देश मे जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास किया हैं इससे लोगो का रुझान एनडीए की तरफ हैं। देश के अंदर कही भी वामपंथ की ताकत अब नही बची हैं। उन्होंने लेफ्ट पर तंज कसते हुए कहा कि कई फ्यूज बल्ब मिलकर रौशनी नही दे सकता, इस लिए एनडीए के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है।
वामपंथी के लिये अब भष्ट्राचार मुद्दा नहीं कभी भष्ट्राचार के मुद्दे पर लालू प्रसाद से अपना समर्थन वापस लेने वाला भाकपा आज लालू की चरण वंदना करते नही हक रही है। इन्होंने भाकपा के भावी उमीदवार का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस अपने जमूरा को लोकसभा चुनाव उमीदवार बनाना जानती हैं। कांग्रेस का जमूरा बेगूसराय में नही चलने वाला है। बैठक की अध्यक्षता क्रमश अरुण गाँधी, शम्भू कुमार सिंह, दीपक कुमार ने किया संगठन प्रभारी बीहट नगर परिषद मे डाक्टर धर्मेंद्र, बरौनी में रामसुंदर कुशवाहा, महेश राय, तेघड़ा में मुकेश कुमार राय, लक्ष्मी देवी, कान्ति कुमारी के अलावा लाल बहादुर महतो मौजुद थे।