पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती बेतहाशा कीमतों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताया है। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरीबों व आम लोगों का खास ख्याल रखा जाएगा और महंगाई पर काबू किया जाएगा लेकिन उनका यह कथन भी जुमला ही साबित हुई है। आज पेट्रोल की कीमत जहां ₹85 प्रति लीटर हो चुकी है, वहीं डीजल 77 रुपये के आसपास है। जिससे आम व गरीब लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से खाने पीने की सामग्रियों में भी भारी वृद्धि हुई है, जो केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार को नहीं दिखाई पड़ रही है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही थी परंतु वह भी जुमला ही साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से हर तबका त्रस्त है। लोगों के खानपान पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तकरीबन ₹9 की वृद्धि हुई है, जो केंद्र सरकार की नीतियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। श्री वर्मा ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों को अविलंब जीएसटी के दायरे में लाया जाए और देश में बढ़ती महंगाई पर काबू किया जाए।