बिहार डेस्कः बिहार शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के एक युवक को बुरी तरीके से पीटते नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच मंे अब जिला प्रशासन जुट गया है।एक्सपर्ट की टीम वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. इधर, बेना थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि वायरल वीडियो में किसी पीड़ित ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. वायरल वीडियो की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी. उन्होंने बताया कि बेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में पिछले कुछ दिनों पहले एक युवक ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में पीड़ित ने दो लोगों को नामजद किया था, जिसमें से एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. लेकिन इस प्राथमिकी में वीडियो बनाने एवं इसके वायरल करने की बात का कोई जिक्र तक नहीं है. वायरल वीडियो में चार से पांच बदमाश टाइप के लड़के दिख रहे हैं. यह सभी गांव की एक सुनसान जगह पर एक लड़के को थूक चटवा रहे हैं. इस दौरान दो बदमाश लड़के गिरफ्त में आये लड़के को डंडे से पिटाई करता दिख रहे हैं. वहीं दो से तीन लड़के पास में ही बैठे हैं.