2 दिन पहले आरजेडी के कद्दावर नेता श्याम रजक ने यह कहकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था कि जेडीयू के 17 विधायक उनके संपर्क में है और वे कभी भी आरजेडी का दामन थाम सकते हैं.बाद में श्याम रजक नहीं अभी दावा किया कि तकरीबन 28 विधायक आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. श्याम रजक इस दावे को जेडीयू ने सिरे से खारिज कर दिया है.जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आरजेडी सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यह बयान तेजस्वी यादव के इशारे पर दिया गया है.
सत्ता को लेकर तेजस्वी बैचेन हैं. एनडीए में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हर कीमत पर सरकार 5 साल पूरा करेंगी. तेजस्वी और आरजेडी के नेताओं को यह समझ लेनी चाहिए की उसके झांसे में जेडीयू आने वाली नहीं है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्याम रजक लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अरूणाचल प्रदेश को लेकर जेडीयू भले ही आहत है, लेकिन उनके झांसे में कोई नहीं आने वाला है. वह जेडीयू के विधायक की टूट की चिंता छोड़ दे. वह अपने विधायकों को संभाले. आरजेडी के विधायक तेजस्वी के कार्यशैली से नाराज है.