बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बीच की केमिस्ट्री खूब जमी रही है. अलग अलग राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने के बावजूद दोनों नेताओं की जोड़ी को बिहार में नंबर वन जोड़ी माना जाता रहा है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के साथ कई वर्षों तक काम किया लेकिन अब जब यह जोड़ी टूट गई है और बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए सुशील मोदी को केंद्र में भेजने की तैयारी कर दी है तो इसका मलाल सीएम नीतीश कुमार को भी है. आज पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे हैं. लेकिन सुशील मोदी के बिहार छोड़ दिल्ली जाने का दर्द भी नीतीश कुमार का छलका. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार को लेकर बहुत सेवा की है. हमलोगों के साथ बहुत दिनों तक काम किया है. लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं. यह तो चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. आगे पार्टी के निर्देश पर बिहार और देश की सेवा करेंगे. इनको और काम करने का मौका मिलेगा. यही उम्मीद हैं.