बिहार डेस्क-अनूप नारायण सिंह
पटना के शिवपुरी स्थित जीत अपार्टमेंट में हुआ कैम्प का अयोजन।विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के जाने माने फिजियोथेरेपी सेन्टर, साई फिजियोथेरेपी द्वारा पूरे सप्ताह अलग अलग जगहों पर कैम्प लगा कर लोगो का फ्री चेकप और अन्य स्वास्थ से जुड़ी जानकारियां देने का कैम्प आज से प्रारम्भ हो गया।शिवपुरी स्थित जीत अपार्टमेंट में आज साई के टीम ने सैकड़ो लोगो का चेकप किया जिसमें फिजियो के साथ ही ब्लड प्रेशर, सुगर, और कैसे फिट रहे इसपर लोगो को एक्सपर्ट्स द्वारा राय दी गई। इस अवसर पर मरिजो ने कहा” साई फिजियो देश का जाना माना सेंटर है, जब डॉ• राजीव सिंह जैसे लोग इस तरह के कैम्प का आयोजन करते है, निश्चित समाज के प्रति उनके जिम्मेदारी का एहसाह होता है, ये कैम्प हमारे अपार्टमेंट के लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है और हम सब को आज बहुत अच्छी जानकारी भी मिली, दर्द से दूर रहने और फिट रहने के लिए”।
साई फिजियोथेरेपी सेंटर पटनाइट्स की पहली पसंद यूं ही नहीं बना है। एक अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर जहाँ मरीजों के इलाज के साथ साथ रहने का भी उचित प्रबंध है। यहाँ फिजियोथेरेपी से जुडा हर इलाज कम खर्चे पर उपलब्ध है। यहाँ के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम घुटना दर्द, गर्दन दर्द, गठिया, लकवा, कन्धा का जाम होना, स्पोर्ट्स इंजरी, अन्य दर्द से जुड़े बीमारियों का पूर्ण इलाज़ करती है। संस्था का एक ही लक्ष्य “दर्द मुक्त बिहार”!!