बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सर चढ़ कर बोल रही है। हरेक दल एक दूसरे पर छींटाकसी में लगी हुई है। खास कर विपक्ष सत्तापक्ष पर आरोप मढ़ने या छींटाकसी में कुछ भी छोड़ना नहीं चाह रही। पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को अंतिम प्रचार होने की वजह से हर दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में अब ‘प्याज’ की भी एंट्री हो गई है और राजद नेता तेजस्वी यादव प्याज की माला लेकर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। वे अपने समर्थकों के साथ प्याज की माला भी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए सत्तादल पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजस्वी यादव ने महंगाई को ही चुनाव में मुख्य मुद्दा बताया है। एक बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्याज की कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो थी, तब जो लोग प्याज के बारे में बोल रहे थे, वो अब जब 80 रुपये प्रति किलो पार कर गई है, तब चुप हैं।
किसान तबाह हो रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं। बिहार गरीब है और लोग शिक्षा, नौकरी और चिकित्सा सहायता के लिए पलायन कर रहे हैं। भुखमरी बढ़ रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। बीजेपी के लोग प्याज की माला पहनते थे। अब यह 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर को छूने वाला है। प्रदेश में बेरोजगारी है, भुखमरी बढ़ रही है. छोटे व्यापारी नष्ट हो रहे हैं। गरीबी बढ़ रही है। जीडीपी गिर रही है, हम एक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी व गठबंधन दल के लोग चुप हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें