
बिहार ब्रेकिंग
रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिन्दू ने भारत के समस्त हिंदु एवं हिन्दूवादी संस्थाओ से निवेदन करते हुए कहा है कि यदि फिल्म का लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का टाइटल जल्द से जल्द बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बायकॉट किया जाए। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म पर लव जेहाद को प्रमोट करने के भी आरोप लगाया है उन्होंने और कहा है कि इस तरह लव जिहाद को बढ़ावा और सनातन धर्म का अपमान पहले भी किया जाता रहा है। इससे पहले भी कुछ साल पहले इसी प्रकार से नवरात्रि के समय ही लव रात्रि रिलीज की जाने वाली थी जिस फिल्म का भी बहिष्कार किया था।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमारे रूद्र शक्ति सेना के समस्त रूद्र सैनिकों ने एवं समस्त हिन्दूवादी संस्थाओ ने तब जाकर फिल्म का नाम लव रात्रि से बदल कर लव यात्री रखा गया था तो लगातार हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता आ रहा है तो अब रूद्र शक्ति सेना ऐसा नहीं होने देगी और ऐसे फिल्म जिस सिनेमा घरों मे लगाई जाएगी उस सिनेमा घरों मे आग लगा दी जाएगी। लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर बहुत जल्द रूद्र शक्ति सेना विरोध प्रदर्शन करेगी। अगर जल्द से जल्द इस फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो इसके लिए कड़ा से कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। रूद्र शक्ति सेना सम्पूर्ण भारत के हर जिलों मे जहां सोशल मीडिया पर कई बार फिल्म को अलग-अलग वजहों के चलते ट्रोल किया जा चुका है वहीं अब रूद्र शक्ति सेना ने फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र ट्वीट कर एवं कुरियर कर सरकार को ज्ञापन सौंपा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रूद्र शक्ति सेना ने इस फिल्म पर आरोप लगाया है कि इसमें हमारी माँ लक्ष्मी का अपमान किया गया है। उनके नाम से फिल्म बनाकर जिस दिपावली मे हम समस्त सनातनी समाज पूरे देश मे अपने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं और आपने मनोकामनाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगते है उस महान देवी माँ लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। रूद्र शक्ति सेना ने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो समस्त रूद्र सैनिक सड़कों पर उतर कर हर सिनेमाघर के बाहर खड़े होकर इसका विरोध करेंगे और उस सिनेमा घरों मे अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो उस सिनेमा घरों मे आग भी लगा दी जा सकती है ताकि देशभर में कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो सके।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रूद्र शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिन्दू ने हर एक सनातनी हिन्दू भाई बहनो एवं समस्त सनातनी हिन्दूवादी संगठनो से कहा है कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म का ज्यादा से ज्यादा बहिष्कार करे और इसकी जानकारी सभी अपने आसपास के सनातनी हिन्दू भाई बहनो को भी दे बता दें कि इस तरह के फिल्म से लव जेहाद को प्रमोट करने की भी साजिश रची जा रही है। लगातार काफी समय से सोशल मीडिया पर ये आरोप भी लगे है कि फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है और लड़की हिंदू किरदार है इस तरह ये फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देती है अखिर हर बार लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू ही क्यु इस फिल्म मे लड़की को मुस्लिम और लड़के को हिन्दू रखा जाए और फिल्म का टाइटल जल्द से जल्द बदलाव करे अन्यथा इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।