बिहार डेस्कः अपने बयानों और भाषणों से सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर देने वाला बिहार का कन्हैया अब सियासत की बांसूरी बजाता नजर आएगा। उसकी टिकट कफर्म हो गयी है और वो चुनाव लड़ेगा। हम बात कर रहे हैं बिहार के बेगूसराय जिले से ताल्लुक रखने वाले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की। (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हो चुके कन्हैया कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार कोई विवाद नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनकी टिकट कंफर्म हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कन्हैया को बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई पार्टी के के टिकट पर चुनाव लड़ाने की योजना है। जिस पर खुद बिहार सीपीआई के महासचिव ने मुहर लगाई है। बता दें कि कन्हैया को बेगूसराय सीट से लड़ाने के लिए महागठबंधन के दलों का भी साथ मिल गया है। महागठबंधन के एक उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। लोकसभा चुनाव में बिहार से महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, एनसीपी, जीतन राम मांझी की हम(एस), शरद यादव की एलजेडी के अलावा लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं। जो अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए अभी से रणनीति बना रहे हैं। न्यूज चैनल आजतक से खास बातचीत के दौरान बिहार सीपीआई के महासचिव सत्यनारायण सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि इस बार के आगामी लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को बिहार की बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा और वामपंथी दलों से ही उसे टिकट दिया जाएगा।