बिहार डेस्कः खबर बिहार की राजनीति से जुड़ी है। राजद नेता तेजप्रताप यादव की पत्नी को लेकर जो अटकलें बिहार में लगायी जा रही थी उन अटकलों पर विराम लग गया है। लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि लालू परिवार की बहु यानि तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
क्यों नहीं लड़ पाएंगी ऐश्वर्या चुनाव?
लोकसभा या विधानसभा चुनाव लडने के लिए कम से कम 25 साल का होना जरूरी है। मैट्रिक सर्टिफिकेट के मुताबिक ऐश्वर्या की जन्म तिथि 10 फरवरी 1995 है। ऐसे में वह 2020 के पहले चुनाव नहीं लड़ सकती हैं।तेज प्रताप यादव से शादी के बाद से ही ऐश्वर्या राय के छपरा संसदीय सीट से चुनाव लडने की चर्चा है। राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पोस्टरों में लालू परिवार के साथ ऐश्वर्या के दिखने से भी उनकी राजनीति में इंट्री से संभावनाओं को बल मिला था। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ यह चर्चा फिर जोरों पर है कि एश्वर्या चुनाव लड़ेंगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा।